अखिल भारतीय साहित्य परिषद्

​उद्देश्य

तत्काल जीवनरक्षक सहायता प्रदान करने में सहायता करें।

​उद्देश्य

अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा बहुत तरह का योजना हर जिले में चलाया जा रहा है

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् का 1986 में पंजीयन किया गया, जिसका पंजीयन क्रमांक 16836/86 था। इसके अनुसार परिषद् कार्य करती रही। आवश्यकताओं को देखते हुए 1998 में परिषद् का रूपान्तरण न्यास अधिनियम के अन्तर्गत अखिल भारतीय साहित्य परिषद् न्यास के रूप में किया गया। उसका पंजीयन क्रमांक 4141/4 है। न्यास ने साहित्यिक गतिविधियों के संचालन के लिये ‘अखिल भारतीय साहित्य परिषद’ नाम से एक समिति का गठन किया है। यह समिति साहित्य व साहित्यकारों के उन्नयन के लिये कार्य करती है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के उद्देश्य व लक्ष्य निम्नलिखित हैं –

1. न्यास का नाम : अखिल भारतीय साहित्य परिषद् न्यास

2. कार्यालय : आपटे भवन, झण्डेवालां, नई दिल्ली-110055

3. कार्यक्षेत्र : संपूर्ण भारत

 

उद्देश्य व लक्ष्य

अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा बहुत तरह का योजना हर जिले में चलाया जा रहा है